Top Banner
टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार घर में घुसा, क्षेत्र में दहशत

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार घर में घुसा, क्षेत्र में दहशत

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव में एक खौफनाक घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी। गुरुवार तड़के एक गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर के अंदर घुस गया। घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग गुलदार को रेस्क्यू नहीं कर सका। देर शाम तक वन विभाग की टीम गुलदार के पिंजरे में कैद होने का इंतजार करती रही।

चौड़ाकोट गांव निवासी लाल सिंह गुरुवार सुबह करीब चार बजे लघु शंका के लिए घर से बाहर निकले। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ बाहर गया। तभी पास में घूम रहे गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए कुत्ता तेजी से भागा और घर के अंदर चला गया। कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार भी घर के भीतर घुस गया।

लघु शंका के बाद जब लाल सिंह कमरे में लौटे और रजाई ओढ़कर सो गए, तो उन्हें घर में गुलदार के घुसने का पता नहीं चला। जब कुत्ता लगातार भौंकने लगा, तो लाल सिंह उसे चुप कराने उठे। तभी उन्होंने कमरे में गुलदार को देखा, और उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी चंद्रावती को जगाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गुलदार घर के भाड़ (ऊपरी मंजिल) में छलांग लगाकर दुबक गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत और वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन मौके पर पहुंचे। गुलदार को घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन उसके दुबकने के कारण ट्रेंकुलाइज करना संभव नहीं हो पाया। वन विभाग ने घर के दरवाजे के बाहर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Please share the Post to: