मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में हुए बस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।