25 जनवरी को नहीं अब इस दिन होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस

25 जनवरी को नहीं अब इस दिन होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर 25 जनवरी को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। यह परीक्षा अब 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

आयोग ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन का निर्णय राज्य में आगामी निकाय चुनावों के चलते लिया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं।