Top Banner
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम

14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के छठे दिवस् में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आज के दिन का शुभारम्भ प्रार्थना सभा के द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा के बाद व्यायाम किया गया, उसके बाद छात्र/ छात्राओं ने मिलकर नाश्ता तथा दिन का भोजन तैयार किया।

आज के कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र मैं मुख्य अतिथि पीताम्बर दत्त बड्थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी रहे।

प्रो. नेगी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेल के द्वारा नशा मुक्ति, समाज के लिए कार्य करने तथा उन्नत समाज बनाने के विचार सभी के साथ साझा किए। उन्होंने कठिन परिश्रम को जीवन का आधार बताया | आज के कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि डिस्कवर उत्तराखंड के जाने माने मीडिया कर्मी श्री अम्बेश पंत जी रहे, उन्होंने अच्छे संस्कार को अपना कर समाज में अपना योगदान देने का विचार दिया।

आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सोहन लाल शाह जी प्रवक्ता राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज झंडीचौड़ रहे उन्होंने सभी से सब से पहले अच्छा इंसान बनने के लिए कहा। आज के मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्येक्रम अधिकारी डॉ. गीता रावत शाह द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।

बौद्धिक सत्र का संचालन डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा किया गया |बौद्धिक सत्र के पश्चात अंतिम सत्र में स्वयं सेवियों के लिए बैडमिंटन एवं कैरम बोर्ड की खेल गतिविधियां आयोजित की गयी। रात्रि भोजन के पूर्व सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।

रात्रि भोजन के पश्चात कैंप फायर का विशेष आयोजन किया गया जिसका सभी छात्र/ छात्राओं ने जमकर आंनद लिया शिविर के छठे दिवस में प्रो. डी.एस. नेगी, श्री अम्बेश पंत जी, श्री सोहन लाल शाह जी, डॉ. वी.सी. शाह, डॉ. गीता रावत शाह, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री मति श्रद्धा सुमन रावत जी, श्री शिव राम बंदुनी, श्री बीरेंद्र सिंह सैनी, श्री सुमन नेगी तथा महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: