Top Banner
दुःखद: भानियावाला में निकाय चुनाव के दौरान बड़ा हादसा, प्रत्याशी का बैनर उतारते समय युवक की करंट लगने से मौत

दुःखद: भानियावाला में निकाय चुनाव के दौरान बड़ा हादसा, प्रत्याशी का बैनर उतारते समय युवक की करंट लगने से मौत

देहरादून के भानियावाला में निकाय चुनाव के दौरान दुर्गा चौक के पास बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह करीब 10 बजे प्रत्याशी का बैनर उतारते समय 26 वर्षीय युवक मनोज पंवार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बैनर उतारते समय हुआ हादसा
मनोज पंवार, निवासी अठुरवाला, छत से प्रत्याशी का बैनर उतार रहे थे। इस दौरान छत का एक कोना 33 केवी की बिजली लाइन को छू गया, जिससे तेज धमाका हुआ और मनोज गंभीर रूप से घायल होकर छत से गिर पड़े।

33 केवी लाइन की चपेट में आने से मौत
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दी जानकारी
चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि हादसा बिजली लाइन की चपेट में आने से हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने स्थानीय निवासियों को स्तब्ध कर दिया है।

Please share the Post to: