कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर माधवन (R Madhavan) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu 3) की तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 2011 में आई पहली फिल्म और 2015 में रिलीज हुए इसके सीक्वल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब यह जोड़ी तीसरी बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
कंगना ने शेयर की शूटिंग की पहली झलक
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह और आर माधवन अपनी टीम के साथ किसी सीन की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, “मेरी फेवरेट टीम के साथ वापस लौटकर खुशी हो रही है।” उन्होंने माधवन को टैग करते हुए फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता भी जाहिर की।
ऊटी में हो रही है शूटिंग
फिल्म की शूटिंग ऊटी में शुरू हुई है। तस्वीर में कंगना ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं, जबकि माधवन मरून जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं। दोनों एक कैफे में टीम के साथ बैठे दिखाई दिए।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
फिल्म के पिछले दो भागों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे तीसरे भाग को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। शूटिंग शुरू होते ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कंगना और माधवन की हालिया फिल्में
हाल ही में कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। वहीं, आर माधवन को आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शैतान’ में देखा गया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।