Top Banner
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नेशनल गेम्स के चलते सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नेशनल गेम्स के चलते सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू, विषय की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18-08-2024 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति परीक्षा (गोपन)/413/2024-25 दिनांक 10-01-2025 के द्वारा विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) दिनांक 13-01-2025 से 28-01-2025 तक कार्यक्रम जारी किया गया है।

सूच्य है कि दिनांक 28-01-2025 को आयोग कार्यालय के निकट महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का आरम्भ होने के फलस्वरूप उक्त तिथि को यातायात प्रभावित होने के दृष्टिगत सन्निरीक्षा हेतु पूर्व में दिनांक 28-01-2025 के निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु नवीन तिथि निम्नानुसार अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रकाशित की जा रही है।

Please share the Post to: