Top Banner
मकर संक्रांति पर खुले चमोली के आदिबदरी मंदिर के कपाट

मकर संक्रांति पर खुले चमोली के आदिबदरी मंदिर के कपाट

चमोली: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित प्राचीन आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले गए।

पौष माह में रहते हैं बंद
पौराणिक परंपरा के अनुसार, यह मंदिर सालभर में केवल पौष माह में बंद रहता है। एक माह बंद रहने के बाद आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

शीतकालीन दर्शन शुरू
कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में शीतकालीन दर्शन भी शुरू हो गए हैं। सुबह छह बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है।

फूलों से सजा मंदिर परिसर
मकर संक्रांति के खास मौके पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। भक्तगण भगवान विष्णु के दर्शन कर पूजा-अर्चना में लीन हैं।

आदिबदरी मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व इसे भक्तों के लिए खास बनाता है। मकर संक्रांति पर यहां दर्शन करने से भक्तों को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।

Please share the Post to: