देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस आयोजन में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
स्टेडियम में हाई-टेक व्यवस्थाएं
उद्घाटन समारोह में 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल स्थापित की गई है, जिससे स्टेडियम के हर कोने से लाइव वीडियो शो देखा जा सकेगा। इस वॉल के चारों ओर तीन लेवल का स्टेज तैयार किया गया है, जिस पर तीन हजार से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
भव्य लाइट और आतिशबाजी शो
समारोह में 1500 से अधिक लाइटों से विशेष लाइट शो आयोजित किया जाएगा, जो पूरे स्टेडियम को रोशन करेगा। इसके बाद आतिशबाजी शो से उद्घाटन समारोह की रात को रंगीन बनाया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकेगी उत्तराखंड की संस्कृति
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत “हिमालय की आवाज़” नैरेटर के रूप में होगी, जिसमें राज्य के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति का पांच से सात मिनट तक वर्णन किया जाएगा। इस समारोह की थीम “देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्य जीव और हिमालय” पर आधारित होगी, जिससे उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान को दर्शाया जाएगा।
इस आयोजन में 16 हजार खिलाड़ी और स्टाफ शामिल होंगे, जबकि तीन हजार से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।