Top Banner
गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड वन विभाग करेगा 54 कर्मियों और 17 टीमों का सम्मान

गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड वन विभाग करेगा 54 कर्मियों और 17 टीमों का सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड वन विभाग अपने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रहा है। वन विभाग द्वारा गठित चयन समिति ने व्यक्तिगत श्रेणी में 54 कर्मियों और सामूहिक श्रेणी में 17 टीमों का चयन किया है।

सर्वश्रेष्ठ कर्मियों का चयन

अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने 179 कर्मियों के नामों की समीक्षा के बाद इन चयनित कर्मियों की सूची तैयार की। इनमें वनीकरण, वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारी शामिल हैं।

सामूहिक श्रेणी में चयनित अधिकारी और कर्मचारी

  • देहरादून वन प्रभाग: प्रभारी वन क्षेत्राधिकार सतविंदर पाल, वन दरोगा राम भरोसा और वन आरक्षी अमृता डोभाल
  • तराई पूर्वी वन प्रभाग: विनोद मेहता, भूपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, नितेश चौहान, मनोज राणा, कुश खेड़ा
  • नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, जोशीमठ: दिवाकर, नितेश टोलिया, किशोर कुमार, नीरज सिंह, कलम सिंह, निर्मल रंजन, रोहित कुमार
  • तराई पश्चिमी वन प्रभाग: कृपाल सिंह बिष्ट, सलाम हुसैन, रवि कुमार, याकूब अली

गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान

गणतंत्र दिवस के दिन प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) द्वारा इन सभी कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कार्यालयों और प्रभागों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) विवेक पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

वन विभाग हर साल गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। इस साल भी यह परंपरा जारी रखते हुए 54 कर्मियों और 17 टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

Please share the Post to: