पीएम सूर्यघर योजना में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, यूपीसीएल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

पीएम सूर्यघर योजना में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, यूपीसीएल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

पीएम सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन पर उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है, यह योजना परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए लोगों की आर्थिकी भी संवारने का एक माध्यम है. यूपीसीएल इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई का हकदार है

आज जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के एमडी श्री अनिल कुमार यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें ₹9.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

यूपीसीएल के एमडी श्री अनिल कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत उत्तराखण्ड में अब तक 14 हजार से अधिक घरों के ऊपर सोलर रूफ टाॅप स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस मौके पर सचिव ऊर्जा डाॅ.आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव रंजना राजगुरू भी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email