Top Banner
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, उत्तराखंड के 8.21 लाख किसानों को मिला 181 करोड़ रुपए का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, उत्तराखंड के 8.21 लाख किसानों को मिला 181 करोड़ रुपए का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ 80 लाख से अधिक किसानों को 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।

उत्तराखंड के किसानों को भी इस योजना के तहत बड़ी राहत मिली है। राज्य के 8.21 लाख पात्र किसानों को 181 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। अब तक की 18 किस्तों में प्रदेश के किसानों को कुल 2926.24 करोड़ रुपए की सहायता दी जा चुकी है।

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सरखेत में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।

इस अवसर पर विभिन्न समूह संगठनों के पदाधिकारियों को फार्म मशीनरी बैंक के तहत पावर वीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ब्रश कटर, आटा चक्की, चौफ कटर और ट्रैक्टर जैसे उपकरण प्रदान किए गए, साथ ही किसानों को सहयोग राशि के चेक भी वितरित किए गए।

Please share the Post to: