देहरादूनः शिक्षा विभाग ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए 1100 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को ही यथावत रखा जाएगा।
महानिदेशक ने बताया कि कई शिक्षक और कर्मचारी अपने मूल तैनाती स्थान से हटकर अन्य कार्यालयों में अटैच हैं, जिससे शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे सभी अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि किसी कार्यालय को विभागीय आवश्यकताओं के तहत किसी कर्मी की जरूरत है, तो महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही सभी निदेशकों, एडी, सीईओ और डीईओ को आदेशों का सख्ती से पालन करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।