उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित हरसिल यात्रा से पहले सोमवार को तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर हरसिल की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की और गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हरसिल, उत्तरकाशी पहुंचने पर गंगोत्री के माननीय विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान जी, मेहनती कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार और बधाई।”
प्रधानमंत्री की यह यात्रा राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से ऐतिहासिक मानी जा रही है। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, सचिव प्रोटोकॉल विनोद कुमार सुमन, आईजी गढ़वाल मंडल राजीव स्वरूप समेत अन्य अधिकारियों ने हरसिल से मुखवा तक सभी तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर उनके प्रस्थान तक की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों के तहत सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रस्तावित यात्रा में क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे। इस दौरान गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन, दूरदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और मीडिया कवरेज की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई।
यात्रा के दौरान भारतीय सेना की टीम हरसिल से पीडीए तक मोटरबाइक-एटीवी-आरटीवी रैली आयोजित करेगी। आईटीबीपी नीलापानी से मुलिंग ला बेस तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगी, जबकि एनआईएम जादुंग से जनकताल तक ट्रैकिंग अभियान का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से क्षेत्र के पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।