आज दिनांक 11/02/2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की नमामि गंगे समिति के तत्वाधान में देवप्रयाग संगम स्थल पर स्वच्छता अभियान , हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं ओंकारानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात संगम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।संगम पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी नुक्कड़ नाटक एवं हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को नमामि गंगे की तरफ से टोपी एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ सोनिया, डॉ अमित ,डॉ संजीव एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री अर्जुन,श्री टीकाराम ,श्री नरेंद्र एवं श्री दीपक चौहान उपस्थित रहे।