देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को जिला पंचायत प्रशासक पद से हटा दिया है। शासन ने यह निर्णय लेते हुए चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को प्रशासक का नया चार्ज सौंपा है।
धामी सरकार ने दिया बड़ा झटका
राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को रजनी भंडारी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पंचायतीराज सचिव चंद्रेश यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुए थे राजेंद्र भंडारी
गौरतलब है कि पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी।