Top Banner
इटली के शिक्षामित्रों ने किया ग्राफिक एरा का दौरा

इटली के शिक्षामित्रों ने किया ग्राफिक एरा का दौरा

देहरादून, 5 फरवरी। इटली के प्रोफेसर्स के दल ने ग्राफिक एरा में फूड साइंस की प्रयोगशाला में अपनाई जाने वाली नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी।

इटली के प्रोफेसरों का दल आज सुबह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुँचा। दल ने अपने विश्वविद्यालयों की व्यवस्थाओं और फूड साइंस में इस्तेमाल की जा रही तकनीकों के बारे में बताया। यूनिवर्सिटी ऑफ कैटोलिका (इटली) के प्रोफेसर ऐंटोनियों गैलो ने छात्र-छात्राओं से इटली के विभिन्न डेयरी उत्पादों के बारे में बात की, साथ ही उनके गुणवत्ताओं को बनाए रखने के उपायों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर गैलो ने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को इटली का मशहूर ग्रैना पैडानो (चीज़) के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर फूड साइंस टेक्नोलाॅजी, बाॅयोटेक्नोलाजी और माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेण्ट ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इटली से आये वरिष्ठ शिक्षामित्र के इस दल में प्रोफेसर गैलो के साथ एजुकेशन एब्रोड एण्ड डुअल डिग्री के एसोसिएट डायरेक्टर ग्यिानलूका संसा, एशिया, एमईएनए एण्ड अफ्रिका की रिजनल मैनेजर अरियाना मालावासी, कैटोलिका यूनिवर्सिटी के रिजनल मैनेजर कुरूटार्थ हैनरे शामिल थे।

संगोष्ठी में डॉ० विनोद कुमार, डॉ० अरूण कुमार, डॉ० संजय कुमार, डॉ० दिव्या वेणुगोपाल और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Please share the Post to: