Top Banner
38वें राष्ट्रीय खेलों में दर्शकों के लिए देहरादून में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू

38वें राष्ट्रीय खेलों में दर्शकों के लिए देहरादून में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इन खेलों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। इसी बीच, प्रदेश सरकार ने दर्शकों की सुविधा के लिए खेल परिसर में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू की है।

इस पहल का उद्देश्य दर्शकों को सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे आसानी से विभिन्न खेल स्थलों तक पहुंच सकें। दर्शक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर इस ई-ऑटो सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों को इस सेवा से बड़ी राहत मिलेगी।

राष्ट्रीय खेलों को अधिक पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साइकिल सुविधा भी शुरू की गई है। इससे खेलों के दौरान ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा

Please share the Post to: