Top Banner
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सख्त हरिद्वार पुलिस, शोरगुल करने वालों पर होगी कार्रवाई

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सख्त हरिद्वार पुलिस, शोरगुल करने वालों पर होगी कार्रवाई

हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को डीजे और लाउडस्पीकर के नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए हैं।

पुलिस की पैनी नजर, रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर कार्रवाई

एसएसपी डोबाल ने सभी थानों को आदेश दिए हैं कि डीजे और लाउडस्पीकर तय नियमों के तहत ही संचालित हों। यदि कोई संचालक रात 10 बजे के बाद डीजे बजाता पाया गया, तो उसके खिलाफ चालान और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई शोरगुल परीक्षार्थियों की पढ़ाई में बाधा डाल रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी

बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा शांत माहौल

एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को शांत वातावरण मिलना जरूरी है। पढ़ाई में किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे

Please share the Post to: