Top Banner
कुमांऊ विश्वविद्यालय बनेगा आर्दश शिक्षा का केंद्र…

कुमांऊ विश्वविद्यालय बनेगा आर्दश शिक्षा का केंद्र…

कुमाऊं विश्वविद्यालय को जल्द ही बहुविषयक शिक्षा और शोध विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से इसे एक उन्नत मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से नौ नए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत विश्वविद्यालय को “मल्टी एजुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी” (मेरू) के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए नैनीताल से करीब 10 किलोमीटर दूर पटवाडांगर में एक नया परिसर बनाया जा रहा है। आवश्यक धनराशि स्वीकृत होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

इस पहल का उद्देश्य शोध, नवाचार और बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित शिक्षण एवं शोध संस्थान के रूप में स्थापित किया जा सके।

Please share the Post to: