देहरादून स्थित राजभवन में इस वर्ष वसंतोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च तक किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसके प्रचार-प्रसार को व्यापक किया जाए। उन्होंने फूल उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखंड के सगंध पौधों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल ने फूड कोर्ट में विशेष रूप से पारंपरिक मोटे अनाज के व्यंजनों को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके अलावा, वसंतोत्सव के माध्यम से शहद उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके लिए जी.बी. पंत कृषि विश्वविद्यालय को विशेष स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि पुष्प प्रदर्शनी में 15 विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस आयोजन में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों और रैग पिकर्स बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस वर्ष वसंतोत्सव में पहली बार लिलियम प्रदर्शनी को प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है।