Top Banner Top Banner
हरिद्वार में भव्य व  दिव्य अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

हरिद्वार में भव्य व  दिव्य अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

हरिद्वार। वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अर्द्धकुंभ 2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने के लिए दीर्घकालिक कार्यों की योजना जल्द से जल्द तैयार की जाए।

डीपीआर तैयार करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि अर्द्धकुंभ के आयोजन से जुड़े आवश्यक कार्यों की समय हुएकेसे डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली जाए, ताकि कोई देरी न हो। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कार्यों की अलग-अलग सूची बनाने के निर्देश दिए।

प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी, ताकि अर्द्धकुंभ 2027 का आयोजन पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email