Top Banner
पिरूल खरीद दर बढ़ी, अब मिलेगा 10 रुपये प्रति किलो

पिरूल खरीद दर बढ़ी, अब मिलेगा 10 रुपये प्रति किलो

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने पिरूल (चीड़ की पत्तियों) की खरीद दर तीन रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति किलोग्राम करने का आदेश जारी किया है। पहले यह दर मई 2023 से तीन रुपये प्रति किलो थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दस रुपये प्रति किलो कर दिया गया है।

वनाग्नि रोकने और रोजगार बढ़ाने की पहल

गर्मियों में चीड़ के जंगलों में लगने वाली आग (वनाग्नि) का एक बड़ा कारण पिरूल भी है। इसे हटाने से जंगलों में आग की घटनाओं को कम किया जा सकता है। वन विभाग द्वारा पिरूल एकत्रित करने की योजना के तहत लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

शासन ने पिरूल खरीद के लिए 50 करोड़ रुपये की सीमा तय की है। इस निर्णय से वनाग्नि की समस्या से निपटने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

वन विभाग करेगा खरीद

वन विभाग स्थानीय ग्रामीणों और वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों से यह पिरूल खरीदेगा। नई दरों से लोगों को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे जंगल की सुरक्षा और रोजगार, दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

सरकार के इस फैसले से वनाग्नि की घटनाओं में कमी आने और वन संपदा की रक्षा की उम्मीद जताई जा रही है।

Please share the Post to: