Top Banner Top Banner
महज दो साल में बड़ा कमाल! चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य, प्रदेश का किया नाम रोशन

महज दो साल में बड़ा कमाल! चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य, प्रदेश का किया नाम रोशन

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है।

टनकपुर निवासी विवेक पांडे ने महज दो साल पहले वेटलिफ्टिंग में कदम रखा था और अब राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को दिया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने विवेक की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मात्र दो साल की मेहनत में यह मुकाम हासिल करना कड़ी लगन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विवेक की सफलता से प्रेरित होकर प्रदेश के युवा भी वेटलिफ्टिंग और अन्य खेलों की ओर आकर्षित होंगे।

गौरतलब है कि पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था, लेकिन इस बार विवेक पांडे की सफलता ने प्रदेश को वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email