देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजधानी के पटेल नगर क्षेत्र से फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रमोद कुमार उर्फ वासू पुत्र अनिल कुमार है। उसके कब्जे से सेना का फर्जी आईकार्ड, आर्मी की वर्दी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
सेना में भर्ती के नाम पर ठगी
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस (एमआई) से सूचना मिली थी कि पटेल नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति आर्मी अफसर बनकर युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठग रहा है। इस पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने जांच शुरू की, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं।
3 से 3.50 लाख तक की ठगी
एसएसपी के अनुसार, आरोपी प्रमोद कुमार खुद को आर्मी अफसर बताकर युवाओं को झांसे में लेता था। वह कहता था कि सेना में उसकी ऊंची पहुंच है और जहां ट्रेडमैन के पद निकलते रहते हैं, वहां वह नौकरी लगवा सकता है। उसने प्रत्येक युवक से 3 से 3.50 लाख रुपए तक वसूले।
मिलिट्री अस्पताल में आर्मी वर्दी पहनकर करता था मुलाकात
आरोपी युवकों को भरोसे में लेने के लिए मिलिट्री अस्पताल में आर्मी की वर्दी पहनकर मिलता था, जिससे लोग उसे वास्तविक आर्मी अधिकारी समझ लेते और उसकी बातों में आ जाते थे।
मेरिट लिस्ट में सेंधमारी
पटेल नगर निवासी परवेज ने बताया कि उसे सेना में चालक पद पर भर्ती का एडमिट कार्ड मिला था। उसे एक मेरिट लिस्ट दिखाई गई, जिसमें उसका नाम था और बताया गया कि उसका चयन हो गया है। लेकिन जब वह मिलिट्री अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि मेरिट लिस्ट पूरी तरह फर्जी थी और उसमें उसका नाम एडिट करके जोड़ा गया था।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी के गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
👉 एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सेना में भर्ती के नाम पर पैसे मांगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।