देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र की तिथियों की घोषणा कर दी है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट सत्र 18 से 24 फरवरी 2025 के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
गैरसैंण की बजाय देहरादून में होगा बजट सत्र
पहले सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तैयारियों की कमी का हवाला देते हुए देहरादून में सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया। इसके बाद सरकार ने बजट सत्र देहरादून में कराने का फैसला लिया।
जन भावनाओं के अनुरूप तैयार होगा बजट
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट 2025-26 को जन भावनाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए विभिन्न हितधारकों और जनता से सुझाव लिए गए हैं। इसमें व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक हितधारकों के सुझाव शामिल किए गए हैं।
प्रदेश के विकास को मिलेगा नया आयाम
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने के लिए यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। बजट का उद्देश्य राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास को सुनिश्चित करना है।
👉 उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 से 24 फरवरी तक देहरादून में होगा।
👉 गैरसैंण की तैयारियां अधूरी होने के कारण स्थान बदला गया।
👉 200 से अधिक हितधारकों के सुझावों को बजट में शामिल किया गया।
👉 प्रदेश के विकास को गति देने के लिए यह बजट महत्वपूर्ण होगा।
उत्तराखंड सरकार इस बार के बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता देने का प्रयास कर रही है।