Top Banner
बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, 22 अप्रैल से शुरू होगी गाडू घड़ा यात्रा

बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, 22 अप्रैल से शुरू होगी गाडू घड़ा यात्रा

नरेंद्रनगर (टिहरी): वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में गणेश पूजन के साथ भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। शुभ लग्न के अनुसार 4 मई को सुबह 6:00 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

22 अप्रैल को निकलेगी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा

भगवान बदरीनाथ के महाभिषेक के लिए 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा। इसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा भी शुरू होगी, जो कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की पारंपरिक प्रक्रिया का हिस्सा है।

राजपुरोहित ने पंचांग देखकर की तिथि की घोषणा

राजदरबार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश पूजन, पंचांग व चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन कर भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की।

महिलाओं की अगुवाई में होगा तेल अभिषेक

भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 22 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी।

श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में यात्रा की अपील

टिहरी के नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने घोषणा की कि 4 मई को प्रातः 6:00 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की।

धार्मिक पंचायत के उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी ने बताया कि 22 अप्रैल को राजदरबार में सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया जाएगा, जिसके बाद चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी।

Please share the Post to: