देहरादून, 26 फरवरी 2025 – उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने मंगलवार को राजभवन, देहरादून में केदारनाथ क्षेत्र से संबंधित कॉफी टेबल बुक और USDMA (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) डैशबोर्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि USDMA डैशबोर्ड आपदा के दौरान त्वरित सूचना और राहत कार्यों के समन्वय में मददगार साबित होगा। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा,
“बीते वर्ष आई केदारनाथ त्रासदी से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।”
इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल द्वारा लोकार्पित कॉफी टेबल बुक केदारनाथ क्षेत्र में किए गए कार्यों का दस्तावेजीकरण करती है, जबकि USDMA डैशबोर्ड आपदा की स्थिति में सूचना एकत्रित करने, राहत कार्यों को समन्वित करने और आपातकालीन प्रबंधन में तेजी लाने में मदद करेगा।