Top Banner
उत्तराखंड बजट 2025-26: वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया 1.01 लाख करोड़ का बजट

उत्तराखंड बजट 2025-26: वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया 1.01 लाख करोड़ का बजट

देहरादून। उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को राज्य का वार्षिक बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित बजट 1,01,034.75 करोड़ रुपये का है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का बजट राजस्व अधिशेष (सरप्लस) रहेगा, जिसमें 2,585.89 करोड़ रुपये का अनुमानित अधिशेष है। वहीं, 12,604.92 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित है, जो कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) का 2.94% है। यह एफआरबीएम एक्ट के तहत निर्धारित सीमा के भीतर है।

बजट का वित्तीय विवरण

वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल प्राप्तियां 1,01,034.75 करोड़ रुपये अनुमानित हैं, जिसमें—

  • राजस्व प्राप्तियां: 62,540.54 करोड़ रुपये
  • पूंजीगत प्राप्तियां: 38,494.21 करोड़ रुपये

राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व 39,917.74 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें—

  • केन्द्रीय करों में राज्यांश: 15,902.92 करोड़ रुपये
  • राज्य के स्वयं के स्रोतों से अनुमानित राजस्व: 28,410.30 करोड़ रुपये
    • कर राजस्व: 24,014.82 करोड़ रुपये
    • करेत्तर राजस्व: 4,395.48 करोड़ रुपये

राज्य कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर बड़ा व्यय

वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में राज्य कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन के लिए बड़ा प्रावधान किया गया है—

  • वेतन-भत्तों पर व्यय: 18,197.10 करोड़ रुपये
  • सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर: 1,447.26 करोड़ रुपये
  • पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभ: 9,917.40 करोड़ रुपये
  • ऋणों के प्रतिदान पर: 26,005.66 करोड़ रुपये
  • ब्याज अदायगी पर: 6,990.14 करोड़ रुपये

कुल व्यय और राजस्व प्रबंधन

वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल व्यय 1,01,175.33 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें—

  • राजस्व लेखे का व्यय: 59,954.65 करोड़ रुपये
  • पूंजीगत व्यय: 41,220.68 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट संतुलित और विकासोन्मुखी है, जिसमें राजस्व घाटा शून्य रखा गया है। राज्य सरकार ने इसे वित्तीय अनुशासन के साथ तैयार किया है ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

वित्तीय स्थिरता को प्राथमिकता

बजट पेश करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह बजट उत्तराखंड के समग्र विकास को गति देगा। राज्य सरकार ने वित्तीय अनुशासन के साथ बजट तैयार किया है, जिससे बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में सुधार होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: