Top Banner
उत्तराखंड सरकार का तोहफा: अब किताबों के साथ कॉपियां भी फ्री मिलेगी छात्रों को

उत्तराखंड सरकार का तोहफा: अब किताबों के साथ कॉपियां भी फ्री मिलेगी छात्रों को

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 10 लाख स्कूली बच्चों को अब निशुल्क किताबों के साथ कॉपियां देने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि धामी सरकार ने इसके लिए बजट में प्रावधान किया है

शनिवार को विपक्ष ने सदन में नियम 58 के तहत शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य में स्कूलों पर ताले लग रहे हैं, शिक्षकों की कमी बनी हुई है, और कई स्कूलों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के खाली पदों का मामला भी उठाया।

कांग्रेस विधायकों प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विक्रम सिंह नेगी, लखपत बुटोला, भुवन कापड़ी, ममता राकेश, रवि बहादुर, वीरेंद्र जाती, तिलक राज बेहड़, गोपाल राणा ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों की बदहाली को लेकर चिंता जताई और कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

शिक्षा मंत्री का जवाब – 8,000 नई नियुक्तियां, स्कूल बंद नहीं होंगे

जबाव में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में शिक्षा विभाग में 8,000 नई नियुक्तियां की गई हैं और कई अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने विपक्ष को आश्वस्त किया कि राज्य का कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने कहा, “जिस गांव में एक भी बच्चा होगा, वहां स्कूल बंद नहीं किया जाएगा और शिक्षक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर किसी गांव में नया स्कूल खोलने की जरूरत होगी तो सरकार इस पर विचार करेगी।”

इसके अलावा, स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्लस्टर स्कूल भी खोले जा रहे हैं, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा, आवासीय सुविधा और परिवहन सुविधाएं मिल सकें।

Please share the Post to: