उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर रात करीब 1:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अचानक तेज झटका लगने से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालाँकि, किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
रिक्टर स्केल पर 2.5 तीव्रता का था भूकंप
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। इसका केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के समीप और सतह से 5 किमी. गहराई में था।
फिलहाल, किसी भी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है और जनपद में स्थिति सामान्य बनी हुई है। लेकिन लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग चिंतित हैं। प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।