Top Banner
आनंद बर्द्धन बन सकते हैं उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त

आनंद बर्द्धन बन सकते हैं उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त

देहरादून, 25 मार्च 2025 – उत्तराखंड शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है, और इस बार वह इस पद को दोबारा संभालने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं।

मंगलवार को राधा रतूड़ी ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की, जिससे उनकी विदाई की अटकलें और तेज हो गई हैं। आनंद बर्द्धन 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड की नौकरशाही में सबसे वरिष्ठ हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

बर्द्धन ने किया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से इनकार
हालांकि आनंद बर्द्धन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में ही सेवाएं देने की इच्छा जताई है। इससे पहले उनके केंद्र जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनका केंद्र में जाने का कोई इरादा नहीं है।

राज्य में बर्द्धन के बाद 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु और एल फेनई मुख्य सचिव पद के संभावित दावेदार हैं, लेकिन उनकी सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है। इस आधार पर आनंद बर्द्धन के उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनने की प्रबल संभावना है।

Please share the Post to: