Top Banner Top Banner
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशाला शुरू

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशाला शुरू

देहरादून, 18 मार्च 2024 – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशाला का शुभारंभ श्री गुरु राम राय (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक व कार्यशाला समन्वयक प्रो. संदीप नेगी, प्रो. एच.वी. पंत, प्रो. राकेश ढौंडियाल और डॉ. पूजा जुयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह कार्यशाला आगामी दस दिनों तक चलेगी, जिसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जन्तु विज्ञान के विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें देहरादून के अलावा रुड़की, उत्तरकाशी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला में एम.एस.सी. रसायन विज्ञान के 119, एम.एस.सी. भौतिकी के 63, एम.एस.सी. वनस्पति विज्ञान के 103, एम.एस.सी. जन्तु विज्ञान के 81 और बी.एस.सी. के 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों में से कई विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और इस कार्यशाला के लिए अवकाश लेकर आए हैं।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को विज्ञान की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपाली सिंघल, डॉ. एम.के. पुरोहित, प्रो. पूनम शर्मा, डॉ. मनोज बलूनी, डॉ. हरीश चंद्र, डॉ. अरुण जोशी और विश्वविद्यालय से आए विशेषज्ञों दिग्विजय बिष्ट, परमानंद जोशी, चंद्रशेखर खाली, गीता रतूड़ी आदि ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email