ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

आज दिनांक 18/03/2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की नमामि गंगे समिति के तत्वाधान में नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार द्वारा दिनांक 16/3/ 2025 से 31/3/2025 तक गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु संचालित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सभी छात्र छात्राओं ने गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण की । तत्पश्चात् डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ संजीव कुमार ,डॉ रंजू उनियाल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Please share the Post to: