Top Banner
पौड़ी के राठ क्षेत्र पहुंचे ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ, स्वास्थ शिविर में निशुल्क परीक्षण

पौड़ी के राठ क्षेत्र पहुंचे ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ, स्वास्थ शिविर में निशुल्क परीक्षण

देहरादून, 17 मार्च। ग्राफिक एरा अस्पताल (Graphic Era Hospital) के विशेषज्ञों ने पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र में शिविर लगाकर अपनी सेवाएं दी। आयोजित स्वास्थ शिविर में 450 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क परीक्षण करके दवाईयां दी गईं। 

ग्राफिक एरा अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ० विकास पाठक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० नीतिशा कपूर ने राठ क्षेत्र के चैरा गांव में ग्रामीणों व पूर्व सैनिकों का परीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवाएं दी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण किया गया। 

शिविर में सामान्य चिकित्सा, ईएनटी, नेत्र रोग, ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की गई। 46 मरीजों को एक्स-रे व 25 मरीजों को ऑडियोमेट्री परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जांच के बाद 15 मरीजों को उपचार के लिये चुना गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राफिक एरा अस्पताल में इन मरीजों का कैशलेस उपचार किया जायेगा।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएसएच) के सहयोग से किया। शिविर में इस्टीव फार्मा (Esteve Pharma) ने दवा वितरण में सहयोग दिया।

Please share the Post to: