देहरादून, 1 मार्च। ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने उद्यमिता के नये ट्रेंड्स व तक़नीकियों पर चर्चा की। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में करियर एक्सीलरेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन किया गया। सम्मेलन को उत्तर प्रदेश की पूर्व पुलिस महानिदेशक व लेखक अंजु गुप्ता ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इनोवेशन, नई तक़नीकियों व बेहतर उत्पादों के जरिए बाजार में आगे निकलने के लिये कम्पनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। साथ ही उन्होंने डीपसीक एआई, टेलिग्राम व रूस-यूक्रेन की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक घटनाओं से देश की अर्थव्यवस्था व कूटनीति के साथ ही व्यवसाय पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों के लिये इन चुनौतियों की समझ और इनसे उभरने का कौशल सीखना आवश्यक है।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० राकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं से सफल उद्यमी बनने के लिए नए कौशल सीखते रहने का आह्वान किया। सम्मेलन में वेबवेदा के संस्थापक व लेखक अंकुर वारिकू (WebVeda Founder Ankur Warikoo) ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में वह कार्य करना चाहिए जिससे खुशी मिले। युवा नये कौशल सीखकर खुद को इतना सक्षम बना लें कि वे कभी भी अपना पेशा बदलना चाहें तो उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर, इण्डिया एण्ड साउथ एशिया के कंट्री हेड बिक्रमजीत देवनाथ ने कहा कि क्वांटम कम्प्यूटिंग, 5जी, वर्चुअल रियलिटी व थ्री-डी प्रिंटिंग जैसी नई तकनीकियां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और ज्यादा प्रभावशाली बना रहीं हैं। जल्द ही फिजिकल एआई के रूप में रोबोट्स आम जिन्दगी का हिस्सा बन जायेंगे।
पैसिफिक माॅल्स के वाईस प्रेजिडेंट (बिजनेस डेवलपमेण्ट एण्ड लीज़िंग) आशीष गुप्ता ने आतिथ्य उद्योग पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अंकुर वारिकू की किताब ’बिल्ड एन एपिक करियर’ का विमोचन किया गया।
सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने डिजीट्रांस मीडिया (DigiTrans Media) के साथ मिलकर किया। सम्मेलन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग के एचओडी डॉ० विशाल सागर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की एचओडी डॉ० ताहा सिद्धकी, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और दोनों विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा द्वारा रतूड़ा में जागरूकता सम्मेलन, ग्रामीणों को सिखाएं संक्रमण से बचने के तरीके
- गांवों में अलख जगाने पहुंचा ग्राफिक एरा पेंडुला गांव में सिखाये संचारी रोगों से बचाव के तरीके
- छठा विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन ग्राफ़िक एरा देहरादून में, रेजिलिएंट इंडिया पुस्तक का मुख्यमंत्री करेंगे विमोचन
- ग्राफिक एरा पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल
- ग्राफिक एरा सिल्वर जुबली रीयूनियन, संस्कृति के रंग छिटके, प्रोफेशनल्स ने सिखाए आगे बढ़ने के गुर