Top Banner
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योग एवं संगोष्ठी का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योग एवं संगोष्ठी का आयोजन

ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय , देवप्रयाग , टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 08 मार्च 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में योगा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें पंतजलि योगपीठ शाखा, मूल्या गांव से योग प्रशिक्षित बालिकाओं के द्वारा सभी छात्र / छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया जिसमें सभी छात्र / छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया , तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य डा . संजीव कुमार की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. ओम प्रकाश द्वारा किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम महिला प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया तथा डॉ . आदिल कुरैशी द्वारा महिला मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया । डॉ ० तानिया नौटियाल ने बताया कि महिलाऐं आज सभी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं । किन्तु फिर भी उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । आपने पांच पोषक तत्वों से शरीर को स्वस्थ रखने का उपाय बताया प्रोटीन , आयरन और ओमेगा थ्री पर अपनी बात रखी ।

डॉ. पारूल रतूड़ी ने बताया कि महिला एवं पुरूष दोनो एक दूसरे के पूरक हैं । दोनो को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए । डॉ. रन्जू उनियाल ने एक कविता के माध्यम से महिला मन की व्यथा को सबके सामने रखा । डॉ. सोनिया ने महिला अधिकारों के संवैधानिक प्रावधानों पर चर्चा की । डॉ . सृजना राणा ने बताया कि समाज में एक और महिलाओं की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर उन्हें प्रताड़ना दी जाती है ।

द्वितीय सत्र में पंतजलि योगपीठ गुरूकुलम् शाखा, मुल्या गांव की आचार्य बिन्दु जी के नेतृत्व में गुरूकुलम की छात्राओं द्वारा सभी छात्र / छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास द्वारा प्रशिक्षित किया गया जिसमें अष्टांग योग के बारे में बताया जिसके अर्न्तगत हस्तचालन , ग्रीवाचालन , स्कन्धचालन , वक्रासन , भण्डूकासन , गोमुखासन , भुजंगासन तथा प्रणायाम में भस्त्रिका , कपालभाति , अनुलोम – विलोम , भ्रामरी , उद्रगीत , प्रणवध्यान आदि के बारे में बताया ।

Please share the Post to: