Top Banner
मसूरी के कपड़ा कारोबारी से 1 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी, सोफा कंपनी का झांसा देकर लगाया चूना

मसूरी के कपड़ा कारोबारी से 1 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी, सोफा कंपनी का झांसा देकर लगाया चूना

देहरादून: मसूरी में कपड़ों का कारोबार करने वाले एक गारमेंट्स कारोबारी साइबर ठगों के झांसे में आकर 1 करोड़ 17 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने खुद को एक सोफा बनाने वाली कंपनी ASK Investment Management Ltd. का वित्तीय सलाहकार बताकर कारोबारी को निवेश का लालच दिया।

पीड़ित मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें कंपनी से मुनाफा कमाने के झूठे स्क्रीनशॉट साझा किए गए थे। इसके बाद 17 मार्च को उन्हें दो और व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया, जिसमें 108 सदस्य थे। ग्रुप में सदस्यों ने दावा किया कि निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और 24 से 48 घंटे में रिटर्न मिल जाता है।

झांसे में आकर कारोबारी ने 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 1 करोड़ 17 लाख रुपये निवेश कर दिए। डैशबोर्ड पर उन्हें मुनाफा तो दिखा, लेकिन वह धनराशि निकाल नहीं सके। बाद में ठगों ने 72 लाख रुपये और जमा करने की मांग की, तभी जाकर कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ साइबर क्राइम कंट्रोल अंकुश मिश्रा ने बताया कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई, उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन लोग लालच में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं।

Please share the Post to: