देहरादून के पलटन बाजार में कपड़ों की दुकान में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

देहरादून के पलटन बाजार में कपड़ों की दुकान में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर पलटन बाजार में एक कपड़ों की दो मंजिला दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया

सूत्रों के मुताबिक, यह आग देर रात अचानक लगी, जिससे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान से तेज लपटें और धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, आग किस वजह से लगी, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाकर अन्य दुकानों तक फैलने से रोक दिया

जांच जारी:
दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुट गया है। दुकानदारों और व्यापारियों से सावधानी बरतने और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की अपील की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email