Top Banner
देवप्रयाग में हादसा: शादी समारोह में जा रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 5 की मौत, 1 महिला सुरक्षित

देवप्रयाग में हादसा: शादी समारोह में जा रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 5 की मौत, 1 महिला सुरक्षित

देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन में सवार छह में से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।

यह दुर्घटना मूल्य गांव के पास हुई, जहां कार गहरी खाई में गिरकर नदी में समा गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस और ढालवाला से टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सभी यात्री एक ही परिवार से थे, जो फरीदाबाद से गौचर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Please share the Post to: