देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कृषि की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र की पहचान शशि शेखर के रूप में हुई है, जो झारखंड का रहने वाला है और यहां किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
घटना देर शाम की बताई जा रही है। गोली लगने के बाद शशि को गंभीर हालत में दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल आत्महत्या के प्रयास की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना के समय छात्र अकेला था और जिस हथियार से उसने खुद को गोली मारी, उसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
प्रेमनगर पुलिस छात्र के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की हर संभावित दिशा में जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।