राजधानी देहरादून के जाखन क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार हो गया। शेयर मार्केट में निवेश और मुनाफा कमाने के नाम पर ठगों ने उनसे कुल 1.17 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने जब धनराशि निकालनी चाही तो लगातार नई शर्तें सामने आईं और अंत में जब एक भी रुपया नहीं मिला तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था, जिसमें ठगों ने खुद को ASK Investment Managers Ltd कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने एक एप (ASKICPro) डाउनलोड कराई और उस पर शेयर में निवेश कराने का झांसा दिया। शुरुआत में निवेश पर लाभ भी एप पर दिखाया गया, जिससे पीड़ित का विश्वास बढ़ता गया।
लालच में आकर पीड़ित ने 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 1.17 करोड़ रुपये एप से जुड़े खातों में जमा कर दिए। जब लाभ की रकम निकालने की कोशिश की गई तो शर्तें लगाई गईं – जैसे न्यूनतम भुगतान सीमा पांच लाख रुपये होना और फिर उसे और बढ़ा दिया गया।
जब शक हुआ, तो पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी। सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
साइबर पुलिस लगातार लोगों से सतर्क रहने और लालच से बचने की अपील कर रही है।