Top Banner
पाकिस्तान से जुड़ते तारों के चलते सतर्क सरकार, देहरादून से पाक गुरुद्वारा यात्रा हुई रद्द

पाकिस्तान से जुड़ते तारों के चलते सतर्क सरकार, देहरादून से पाक गुरुद्वारा यात्रा हुई रद्द

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से जुड़ते तारों को लेकर सरकार ने सतर्कता बरतते हुए देहरादून से पाकिस्तान के गुरुद्वारों की प्रस्तावित तीर्थ यात्रा रद्द कर दी है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 जून को जत्था रवाना होना था। लेकिन हालिया हमले और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

आयोजकों के अनुसार, अब तक 50 यात्रियों के पासपोर्ट प्राप्त हो चुके थे, जिन्हें एहतियातन वापस लौटा दिया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए यह कदम उठाया है।

Please share the Post to: