देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के कुल 63 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
संशोधन की सुविधा: यदि आवेदन करते समय किसी तरह की गलती हो जाती है, तो 5 से 7 मई के बीच फॉर्म में सुधार की सुविधा दी जाएगी। भर्ती परीक्षा की तारीख 6 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
भर्ती पदों का विभागवार विवरण:
- शहरी विकास विभाग – सहायक लेखाकार (35 पद)
- सहकारिता विभाग – सहायक लेखाकार (8 पद)
- कारागार प्रशासन व सुधार सेवा विभाग – सहायक लेखाकार (6 पद)
- भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय – सहायक लेखाकार (1 पद)
- प्राविधिक शिक्षा विभाग – सहायक लेखाकार (1 पद)
- आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं – सहायक लेखाकार (1 पद)
- उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड – सहायक लेखाकार (2 पद)
- कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) – 4 पद
- उत्तराखंड सूचना आयोग – रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर (1 पद)
- प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की – कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर (1 पद)
कुल पद: 63
योग्यता व आयु सीमा:
- आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष
- सहायक लेखाकार: B.Com या BBA
- ऑफिस असिस्टेंट (लेखा): कॉमर्स बैचलर डिग्री
- रिकॉर्ड कीपर/कैशियर/डेटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास
- टंकण गति: हिंदी में 4000 डिप्रेशन प्रति घंटा
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन शुरू: 5 अप्रैल 2025
- अंतिम तिथि: 29 अप्रैल 2025
- फॉर्म संशोधन: 5-7 मई 2025
- परीक्षा तिथि: 6 जुलाई 2025
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।