Top Banner
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के लिए देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र बनेगा, शिलान्यास हुआ

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के लिए देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र बनेगा, शिलान्यास हुआ

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून स्थित प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में देश के पहले उच्च शिक्षा ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ का सोमवार को शिलान्यास किया। यह केंद्र लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष के भीतर तैयार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह केंद्र देश में उच्च शिक्षा स्तर पर बनने वाला अपनी तरह का पहला मॉडल केंद्र होगा। इसके माध्यम से अब न केवल छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी होगी, बल्कि एक मजबूत डाटाबेस तैयार कर शैक्षणिक नीतियों के निर्माण में भी मदद मिलेगी।

डॉ. रावत ने बताया कि शीघ्र ही इसका मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। पहले चरण में यह केंद्र सरकारी महाविद्यालयों से जुड़ेगा और अगले चरण में अनुदानित व निजी संस्थानों को भी इससे जोड़ा जाएगा। अब तक यह प्रणाली केवल विद्यालय स्तर पर लागू थी, लेकिन पहली बार राज्य में इसे उच्च शिक्षा में भी विस्तार दिया जा रहा है।

उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि इस केंद्र की मदद से डाटा एनालिसिस और गैप एनालिसिस कर नीति निर्माण में उपयोगी सूचनाएं प्राप्त होंगी। यह केंद्र तकनीकी के बेहतर उपयोग के माध्यम से मानवीय व भौतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करेगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल, प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, डॉ. एएस उनियाल, डॉ. ममता ड्यूडी नैथानी, प्रो. दीपक कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Please share the Post to: