उत्तरकाशी: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। मां गंगा की उत्सव डोली बुधवार सुबह भैरो मंदिर से गंगोत्री धाम पहुंची, जहां सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बीच कपाट खोले गए।
इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर ‘जय मां गंगा’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने मां गंगा के दर्शन कर अक्षय तृतीया के पुण्य दिवस पर आशीर्वाद प्राप्त किया। चारधाम यात्रा के प्रारंभ के साथ ही अब श्रद्धालुओं का सिलसिला गंगोत्री की ओर बढ़ चला है।
मां गंगा की डोली मंगलवार को मुखवा गांव से रवाना हुई थी। डोली ने रात्रि विश्राम भैरोघाटी में किया और आज प्रातः धाम पहुंची। पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल-दमाऊं और आर्मी बैंड की धुन के साथ मां गंगा की डोली को धाम लाया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर गंगोत्री धाम पहुंचे और मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भी पूजा करवाई, जो प्रतीकात्मक रूप से चारधाम यात्रा के प्रति सरकार की आस्था और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गंगोत्री धाम और आस-पास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से सजाया गया है। सभी आवश्यक सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई हैं। अब अगले छह महीनों तक मां गंगा गंगोत्री धाम में विराजमान रहेंगी और श्रद्धालु उनके दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।