बदरीनाथ, 23 अप्रैल 2025 — चारधाम यात्रा के दौरान इस वर्ष बदरीनाथ धाम आने वाले वाहनों से इको पर्यटक शुल्क फास्टैग के माध्यम से वसूला जाएगा। यह निर्णय नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा लिया गया है ताकि धाम क्षेत्र में लगने वाले यातायात जाम से राहत मिल सके। अभी तक यह शुल्क देवदर्शनी नामक स्थान पर कैश या क्यूआर कोड से लिया जाता था, जिससे समय लगने के कारण जाम की स्थिति बन जाती थी।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि बसों से 100 रुपये और छोटे वाहनों से 70 रुपये इको पर्यटक शुल्क लिया जाता है। फास्टैग से शुल्क वसूली की व्यवस्था शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और चारधाम यात्रा के आरंभ से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा।
ज्योतिर्मठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने भी इस योजना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि नई व्यवस्था से वाहनों की आवाजाही अधिक सहज होगी और पुलिस को यातायात नियंत्रण में आसानी मिलेगी।
हेलीकॉप्टर कंपनियों से मैनुअली वसूला जाएगा शुल्क
बदरीनाथ धाम में संचालित होने वाले हेलीकॉप्टरों से इको पर्यटक शुल्क पूर्व की भांति मैनुअल पद्धति से ही वसूला जाएगा। प्रति हेलीकॉप्टर 1000 रुपये शुल्क तय किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण पर होगा खर्च
वाहनों और हेलीकॉप्टरों से वसूले गए इस इको पर्यटक शुल्क का उपयोग बदरीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों जैसे देश के प्रथम गांव माणा में पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों के लिए किया जाएगा। यात्राकाल के दौरान टनों कूड़े के निस्तारण, कूड़ा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था में इस राशि का अहम योगदान रहता है।