Top Banner
उत्तराखंड: आज पर्वतीय जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड: आज पर्वतीय जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले में यात्रा या निर्माण कार्य करते समय सतर्क रहने की सलाह दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खंभे गिरने जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Please share the Post to: