बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में दो किशोरियों के साथ चार युवकों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस चौंकाने वाली घटना को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने घटना को चिंताजनक और बेहद निंदनीय बताया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के साथ-साथ वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इस तरह की हिंसा सामने आ रही है।”
क्या है मामला:
कपकोट में चार युवकों ने दो किशोरियों के साथ न केवल मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में युवक किशोरियों को गालियां देते और पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।