पंचकूला/देहरादून, 27 मई 2025 — हरियाणा के पंचकूला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। मृतकों के शव एक कार में मिले, जो देहरादून नंबर की थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में घटित हुई। रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कार में छह लोग अचेत अवस्था में पड़े हैं। उन्हें तत्काल सेक्टर-26 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
एक अन्य व्यक्ति जो कार से बाहर निकला था, उसे पुलिस टीम ने सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वह भी नहीं बच सका।
मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल और अन्य पारिवारिक सदस्यों के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रवीन मित्तल ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का व्यवसाय शुरू किया था, जो भारी घाटे में चला गया। इसके चलते परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया था और आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गई थी कि रोजमर्रा का गुजारा भी मुश्किल हो गया था।
बताया जा रहा है कि प्रवीन मित्तल अपने परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम हनुमंत कथा कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे देहरादून लौट रहे थे, तब उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। कार से जहर की शीशियां और एक सुसाइड नोट मिलने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।
इस सामूहिक आत्महत्या की खबर से न केवल पंचकूला बल्कि उत्तराखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रशासन ने इसे बेहद गंभीर त्रासदी बताते हुए आर्थिक रूप से संकटग्रस्त परिवारों के लिए त्वरित सहायता और परामर्श व्यवस्था की मांग की है।